- Hindi News
- पंजाब
- होशियारपुर
- जेम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के शतरंज खिलाड़ियों ने जिला टूर्नामेंट में दिखाया दम
जेम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के शतरंज खिलाड़ियों ने जिला टूर्नामेंट में दिखाया दम

होशियारपुर: वासल एजुकेशन संचालित जेम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के छात्र शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन कर चुके हैं। हाल ही में आयोजित होशियारपुर जिला शतरंज चैस टूर्नामेंट में स्कूल के तीन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।
स्कूल के चैस मास्टर सुवास सेठी ने अंडर 13 आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, तनय खन्ना ने अंडर 13 आयु वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया और इनाया बासंल ने अंडर 9 आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।
स्कूल प्रिंसिपल संगीत निसतंद्र ने छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन शिक्षा और सही मार्गदर्शन की सफलता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि छात्रों ने अपने कौशल और बुद्धि से न केवल स्कूल का, बल्कि अपने अभिभावकों का भी गौरव बढ़ाया।
वासल एजुकेशन के सीईओ राघव वासल और चेयरमैन संजीव वासल ने कहा कि बच्चों का अथक परिश्रम और समर्पण भाव उन्हें भविष्य में और बड़ी उपलब्धियाँ दिलाने में मदद करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी आगे चलकर देश-विदेश में स्कूल का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर चेयरमैन संजीव वासल ने छात्र खिलाड़ियों, अभिभावकों और कोच को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।