- Hindi News
- क्रिकेट
- 9 मिनट में हाफ़ सेंचुरी, 8 गेंदों पर 8 छक्के — जानिए कौन है ये धुआंधार क्रिकेटर
9 मिनट में हाफ़ सेंचुरी, 8 गेंदों पर 8 छक्के — जानिए कौन है ये धुआंधार क्रिकेटर
स्पोर्ट्स डेस्क :
क्रिकेट जगत में एक नया इतिहास रचते हुए मेघालय के खिलाड़ी आकाश कुमार चौधरी ने ऐसी पारी खेली जिसने सभी को हैरान कर दिया। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए चौधरी ने सिर्फ 9 मिनट में अर्धशतक पूरा किया और 8 गेंदों पर लगातार 8 छक्के लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
उनकी यह पारी फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ अर्धशतक पारी बन गई है। इससे पहले 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड था, जिसे अब आकाश कुमार चौधरी ने तोड़ दिया है।
आकाश की इस तूफानी बल्लेबाजी से मेघालय टीम ने मजबूत स्कोर खड़ा किया और दर्शकों ने इस प्रदर्शन को “घरेलू क्रिकेट का तूफान” करार दिया। क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर चौधरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रदर्शन से चौधरी का नाम आने वाले आईपीएल या राष्ट्रीय टीम चयन में चर्चा का विषय बन सकता है।

