आप विधायक पठानमाजरा बलात्कार मामले में गिरफ्तार, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

On

पंजाब डेस्क ।

पंजाब की राजनीति में बड़ा भूचाल उस समय आया जब आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को पुलिस ने बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पठानमाजरा सनौर विधानसभा क्षेत्र से AAP के टिकट पर 2022 में भारी मतों से विजयी हुए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विधायक के खिलाफ यह मामला एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि विधायक ने उसका यौन शोषण किया। इसी आधार पर पटियाला पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और सोमवार को उन्हें हरियाणा से गिरफ्तार किया।

बाढ़ और सरकार पर उठाए थे सवाल

गिरफ्तारी से पहले पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी ही पार्टी और पंजाब सरकार पर तीखे आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि टांगरी नदी की सफाई न होने से उनके क्षेत्र में बाढ़ का संकट पैदा हुआ और अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है।

पठानमाजरा ने सीधा निशाना AAP के केंद्रीय नेतृत्व पर साधते हुए कहा कि पंजाब के विधायकों को फैसले लेने की आज़ादी नहीं है और छोटी-छोटी बातों के लिए भी दिल्ली से आदेश लेने पड़ते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की थी कि वे “आलाकमान के दबाव से ऊपर उठकर” विधायकों की आवाज़ सुनें।

राजनीतिक हलकों में हलचल

पठानमाजरा की गिरफ्तारी ने न सिर्फ AAP बल्कि पूरे पंजाब के राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला पार्टी की छवि पर सीधा असर डालेगा। वहीं, विधायक ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है और कहा है कि वे किसी भी दबाव से झुकने वाले नहीं हैं।

आगे की कार्यवाही

पुलिस ने फिलहाल विधायक को अदालत में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों को देखते हुए कानूनी प्रक्रिया लंबी चल सकती है। उधर, विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है और मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

Edited By: Jagdeep

खबरें और भी हैं

रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को मिला एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025

टाप न्यूज

रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को मिला एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025

होशियारपुर।  रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025 में ‘प्राइड ऑफ़यह...
स्पेशल खबरें  युवा / करियर / कैंपस   होशियारपुर 
रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को मिला एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025

हरियाणा में देशभर की प्रतिभाओं का सम्मान, पंजाब की डॉ. तनुजा तनु  राष्ट्रीय गरिमा पुरस्कार 2025 से सम्मानित

नेशनल डेस्क । करनाल स्थित Buddha Group of Institutions में Bhagwati Welfare Society द्वारा National Education Summit 4.0 और Rashtriya...
स्पेशल खबरें  जनगाथा विशेष  
हरियाणा में देशभर की प्रतिभाओं का सम्मान, पंजाब की डॉ. तनुजा तनु  राष्ट्रीय गरिमा पुरस्कार 2025 से सम्मानित

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया...
स्पेशल खबरें  युवा / करियर / कैंपस   होशियारपुर 
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित

रिकॉर्ड टूटा, बहस शुरू: रोहित शर्मा ने अफ़रीदी को पीछे छोड़ा—किसके छक्कों का असर ज़्यादा ?

जनगाथा  विशेष। स्पोर्ट्स डेस्क।   भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के शाहिद...
स्पेशल खबरें  जनगाथा विशेष   स्पोर्ट्स  क्रिकेट  
रिकॉर्ड टूटा, बहस शुरू: रोहित शर्मा ने अफ़रीदी को पीछे छोड़ा—किसके छक्कों का असर ज़्यादा ?

बिजनेस

Copyright (c) Jangatha Times All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software