- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- किंग्स से खलनायकों तक: क्रिकेट, आईपीएल और स्टारडम का विवादों भरा खेल
किंग्स से खलनायकों तक: क्रिकेट, आईपीएल और स्टारडम का विवादों भरा खेल
Sports / Bollywood Desk .
भारतीय क्रिकेट में सितारों को जितना सिर-आंखों पर बिठाया जाता है, उतनी ही तेजी से उन्हें कटघरे में भी खड़ा कर दिया जाता है। विराट कोहली ‘किंग कोहली’ और रोहित शर्मा ‘मुंबई चा राजा’ कहलाते हैं, लेकिन जैसे ही किसी मैच में रन नहीं बने, आलोचकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। गलियों-चौराहों से लेकर एसी दफ्तरों और फाइव-स्टार होटलों तक, हर कोई क्रिकेट का जानकार बन जाता है।
पिछले वर्ष भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली की पारियों को लेकर आलोचना चरम पर रही। हालांकि हालिया प्रदर्शन ने तस्वीर बदली—ऑस्ट्रेलियाई वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ बने, वहीं भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में विराट कोहली ने यह खिताब जीता। इसके बावजूद आलोचनाओं की दिशा बदलकर कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर की ओर हो गई।
यह सिलसिला यहीं नहीं थमा। आईपीएल 2026 के आयोजन की घोषणा के साथ ही विवादों का दौर शुरू हो गया। 26 मार्च से 31 मई तक प्रस्तावित आईपीएल की नीलामी 16 दिसंबर को हुई थी, लेकिन नए साल की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदने के बाद टीम के मालिक शाहरुख़ खान भी निशाने पर आ गए।
खास बात यह है कि आईपीएल शुरू होने में अभी साढ़े तीन महीने का समय है, जबकि उससे पहले 15 फरवरी को वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला होना है। ऐसे में क्रिकेट और उससे जुड़े विवादों का तापमान और बढ़ने की पूरी संभावना है। साफ है कि भारत में स्टारडम जितना ऊंचा है, आलोचनाओं और विवादों की आंच भी उतनी ही तेज़ है।

