- Hindi News
- स्पेशल खबरें
- संजय भंडारी घोषित हुआ 'भगोड़ा आर्थिक अपराधी', रक्षा सौदों में कथित अनियमितताओं का आरोपी
संजय भंडारी घोषित हुआ 'भगोड़ा आर्थिक अपराधी', रक्षा सौदों में कथित अनियमितताओं का आरोपी

दिल्ली। डेस्क न्यूज। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने 62-वर्षीय संजय भंडारी को ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित कर दिया है। संजय भंडारी एक चर्चित आर्म्स डीलर है, जो वर्तमान में ब्रिटेन में रह रहा है।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, भंडारी भारत में रहकर ‘ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस’ नामक कंपनी के ज़रिए रक्षा निर्माताओं को सरकारी ठेकों के लिए सलाहकारी सेवाएं देता था। उसके खिलाफ कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक धोखाधड़ी के कई गंभीर आरोप हैं।
अधिकारियों का कहना है कि उसके खिलाफ चल रही जांच में सामने आया है कि उसने रक्षा सौदों में कई अनियमितताएं कीं और अवैध रूप से कमाई गई राशि को विदेशों में निवेश किया। अदालत के इस फैसले से उसके खिलाफ संपत्ति ज़ब्ती समेत अन्य कानूनी कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है।
भंडारी को भारत लाने के लिए पहले ही प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।