- Hindi News
- युवा / करियर / कैंपस
- रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को मिला एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025
रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को मिला एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025
होशियारपुर। रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025 में ‘प्राइड ऑफ़ स्कूल अवार्ड’ हासिल किया है। यह उपलब्धि संस्थान की उच्च स्तरीय एकेडमिक क्वालिटी, विज़नरी मैनेजमेंट और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।
यह सम्मान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया, जिसे स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि शर्मा ने ग्रहण किया।
इस उपलब्धि पर चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. चंद्र मोहन ने प्रिंसिपल रश्मि शर्मा तथा स्कूल के अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान टीमवर्क, समर्पण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रतिफल है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान और मजबूत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर प्रिंसिपल रश्मि शर्मा ने कहा कि यह अवार्ड स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन और नई उपलब्धियों की दिशा में अग्रसर रहेगा।

