- Hindi News
- युवा / करियर / कैंपस
- रयात बाहरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रयात बाहरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के सहयोग से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई
होशियारपुर। रयात बाहरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में बी.एससी. नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी चांद ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों व समुदाय में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भ्रांतियों को दूर करना तथा सुरक्षित व्यवहार व नियमित परीक्षण के महत्व को समझाना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के सहयोग से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें एचआईवी संक्रमण की रोकथाम, मिथक एवं तथ्य, युवाओं की सहभागिता तथा रेड रिबन के सामाजिक महत्व जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने आकर्षक व जानकारीपूर्ण पोस्टर प्रदर्शित किए। प्रतियोगिता में जपनीत प्रथम, रेनू द्वितीय तथा भूमि तृतीय स्थान पर रहीं।
इसके बाद कैंपस में जागरूकता रैली निकालकर विद्यार्थियों ने “स्टॉप एड्स, कीप द प्रॉमिस”, “नो एड्स – नो एड्स” तथा “अवेयरनेस इज़ द फर्स्ट स्टेप टू प्रिवेंशन” जैसे प्रभावी नारे लगाए और लोगों को एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया। रैली के उपरांत विद्यार्थियों ने मानव शृंखला बनाकर रेड रिबन का प्रतीक प्रस्तुत किया, जो एड्स के खिलाफ एकजुटता व संवेदनशीलता का संदेश था।
इस अवसर पर प्रो कंचन, प्रो शिवाली, प्रो रितिका शर्मा सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

