- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- महिला बनकर ओलंपिक मेडल जीतने वाली बॉक्सर इमान खलीफ निकलीं पुरुष! मेडिकल रिपोर्ट से खुला राज
महिला बनकर ओलंपिक मेडल जीतने वाली बॉक्सर इमान खलीफ निकलीं पुरुष! मेडिकल रिपोर्ट से खुला राज

इंटरनेशनल डेस्क ।
महिला बनकर ओलंपिक मेडल जीतने वाली बॉक्सर इमान खलीफ निकलीं पुरुष! मेडिकल रिपोर्ट से खुला राज
अल्जीरियाई मुक्केबाज़ और ओलंपिक चैंपियन इमान खलीफ का नाम हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी जगत में विवादों में आ गया है। वर्ल्ड बॉक्सिंग ने उनके खिलाफ़ निर्णय लेते हुए कहा कि उन्हें आगामी टूर्नामेंटों में खेलने से रोका जाएगा जब तक कि वे जेनेटिक सेक्स टेस्टिंग से न गुजरें।
हाल ही में सामने आई मेडिकल रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि खलीफ शारीरिक रूप से पुरुष हैं। इस रिपोर्ट के बाद उनके ओलंपिक में महिला वर्ग में खेलने और पदक जीतने की चर्चा फिर से गरमाई है।
खलीफ ने अब तक इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं दी है, जबकि वर्ल्ड बॉक्सिंग और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ इस मामले की गंभीरता से समीक्षा कर रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह मामला खेलों में लैंगिक पहचान, नियम और प्रतियोगिता की निष्पक्षता पर बड़ी बहस को जन्म देगा।
इस घटना ने न केवल एथलेटिक जगत में बल्कि वैश्विक मीडिया में भी हंगामा मचा दिया है और आगामी निर्णय का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
खड़ी करेगा।