- Hindi News
 - स्पोर्ट्स
 - भारत की बेटियों ने रचा इतिहास — दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार बनीं महिला वर्ल्ड कप चैंपि...
 
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास — दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार बनीं महिला वर्ल्ड कप चैंपियन
                                                 स्पोर्ट्स डेस्क।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले में भारत की बेटियों ने सुनहरा इतिहास रच दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से मात देकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की शानदार पारियां खेलीं। दोनों बल्लेबाज़ों की बेहतरीन साझेदारी ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। अफ्रीकी कप्तान लॉरा ने 101 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन भारत की गेंदबाज़ों के आगे बाकी खिलाड़ी टिक नहीं सके। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 9.3 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि शेफाली वर्मा ने दो विकेट चटकाए।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने पूरे देश को गर्व से भर दिया। देशभर में क्रिकेट प्रेमी इस जीत को “नए युग की शुरुआत” और “भारत की बेटियों की शक्ति” के रूप में मना रहे हैं।

