- Hindi News
- पंजाब
- होशियारपुर
- अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी ने वितरित किए सैनिटरी पैड और मास्क
अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी ने वितरित किए सैनिटरी पैड और मास्क
बाबा बर्फानी सेवा कमेटी ने जताया आभार

होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर-कम-चेयरपर्सन जिला रेड क्रॉस सोसाइटी आशिका जैन की अगुवाई में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी लगातार जनसेवा के नए आयाम स्थापित कर रही है। रेड क्रॉस सोसाइटी जरूरतमंद और गरीब व्यक्तियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मंगेश सूद ने बताया कि हर वर्ष होशियारपुर जिले से श्री अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु रवाना होते हैं। इन श्रद्धालुओं की कुछ बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बाबा बर्फानी सेवा कमेटी, होशियारपुर को रेड क्रॉस सोसाइटी का सहयोग प्राप्त होता है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बाबा बर्फानी सेवा कमेटी को नि:शुल्क सैनिटरी पैड और मास्क प्रदान किए गए हैं। ये सामग्री यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
बाबा बर्फानी सेवा कमेटी की ओर से इस सहयोग के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर कमेटी से युगेश कौशल, अदित्य राणा (संयुक्त सचिव) सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।