- Hindi News
- पंजाब
- होशियारपुर
- सचदेवा सटाक फैमिली वाक के प्रति छात्रों को जागरूक किया
सचदेवा सटाक फैमिली वाक के प्रति छात्रों को जागरूक किया
- एस.ए.वी. जैन डे बोर्डिंग स्कूल में पहुंचे फिट बाइकर कलब के मैंबर

होशियारपुर।
फिट बाइकर कलब के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा दूसरे कलब मैंबरों के साथ एस.ए.वी.जैन डे-बोर्डिग स्कूल में पहुंचे यहा पर प्रधान जीवन जैन, मानिक जैन सेके्रटरी, कैशियर साहिल जैन, डीन सुनीता दुगगल, प्रिंसीपल श्रीमती मनू वालिया, श्रीमती सुशमा बाली आदि की तरफ से कलब मैंबरों का स्वागत किया गया। इस मौके परमजीत सचदेवा ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि 2 नवंबर को 5 किलोमीटर लंबी सचदेवा स्टॉक्स होशियारपुर फैमिली वॉक करवाई जा रही है जो कि दिवंगत एथलीट फौजा सिंह को समर्पित है, इस वाक के प्रति शहर वासी उत्शाहित है। उन्होंने बताया कि इस फैमिली वाक के लिए रखे गए 50 रुपये की पंजीकरण फीस से एकत्रित सारा पैसा जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला को दान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों को क्लब की ओर से मेडल, टी-शर्ट और जलपान करवाया जाएगा और यह फैमिली वॉक स्थानीय लाजवंती स्टेडियम से शुरू होगी। परमजीत सचदेवा ने बताया कि इस फैमिली वाक में परिवार के सभी मैंबर हिस्सा ले सकेंगे, छोटे बच्चे भी इसमे भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि फैमिली वाक के प्रति तैयारियां पूरी की जा रही है वही प्रशासन ने भी इस प्रोगराम में पुर्ण मदद देने का विशवाश दिलाया है। इस मौके उत्तम सिंह साबी, ओकांर सिंह, दौलत सिंह, गुरविंदर सिंह, सौरभ शर्मा, संजीव सोहल आदि भी मौजूद रहे।
कैप्शन-छात्रों को जानकारी देते हुए प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा।