- Hindi News
- पंजाब
- होशियारपुर
- डी.ई.ओ. ललिता अरोड़ा ने विद्यार्थियों संग खेल खेलकर ‘आओ स्कूल चले’ कार्यक्रम को बनाया खास
डी.ई.ओ. ललिता अरोड़ा ने विद्यार्थियों संग खेल खेलकर ‘आओ स्कूल चले’ कार्यक्रम को बनाया खास

होशियारपुर। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन ‘आओ स्कूल चले’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ विभिन्न खेलों में भाग लेकर दिन को खास बना दिया। बच्चों ने भी उनके साथ जमकर खेलों का आनंद लिया और छुट्टियों के बाद के पहले दिन को यादगार बना लिया।
इस मौके पर डी.ई.ओ. ललिता अरोड़ा ने कहा कि बच्चों पर पहले दिन पढ़ाई का कोई बोझ न हो, इसलिए शिक्षा विभाग ने ‘आओ स्कूल चले’ कार्यक्रम को खेल व गतिविधियों के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थी बिना तनाव के स्कूल वातावरण में लौट सकें। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है, जो आगे उनकी पढ़ाई में मददगार साबित होती है।
अरोड़ा ने अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर माहौल को खेलमय और संगीतमय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि विषय संबंधी किसी भी समस्या पर वे बिना झिझक अपने अध्यापकों से संपर्क करें।
अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा समस्या लेकर आता है तो उसे प्राथमिकता से हल किया जाए, ताकि वह निश्चिंत होकर पढ़ाई कर सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी और शिक्षक का रिश्ता सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं होता, बल्कि शिक्षक का दिया ज्ञान बच्चे की पूरी जिंदगी पर प्रभाव डालता है।
इससे पहले स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल अशोक कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डी.ई.ओ. का स्वागत किया। कार्यक्रम के तहत ललिता अरोड़ा ने सरकारी एलीमेंट्री स्कूल आदमवाल और सरकारी एलिमेंट्री स्कूल अज्जोवाल में भी बच्चों संग खेलों के माध्यम से दिन को उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया।
इस अवसर पर जिला गाइडेंस काउंसलर राकेश फुल, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, सुकृति कश्यप, अर्चना, बबनीत कौर, रजनीश, अमरीक सिंह, किशोर लाल, परमजीत सिंह व हरमीत कौर भी उपस्थित थे।
(फोटो कैप्शन: बच्चों संग खेल खेलतीं और उन्हें मिष्ठान वितरित करतीं जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा)