- Hindi News
- युवा / करियर / कैंपस
- रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में “लॉ फॉर चेंज” विषय पर जागरूकता सेमिनार
रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में “लॉ फॉर चेंज” विषय पर जागरूकता सेमिनार

होशियारपुर — रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ ने “लॉ फॉर चेंज: लीगल एम्पावरमेंट अगेंस्ट ड्रग्स, वायलेंस एंड एक्सप्लोइटेशन” विषय पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार की अध्यक्षता डीन डॉ. आर. एन. सिंह ने की और उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को नशा, हिंसा और शोषण जैसी बुराइयों के खिलाफ कानून की जानकारी देना है।
मुख्य वक्ता के रूप में हरजीत कौर, चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति, होशियारपुर ने छात्रों को एन.डी.पी.एस. एक्ट और नशा संबंधित कानूनों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
विभाग प्रभारी डॉ. प्रियांका पुरी ने बताया कि सेमिनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट पर व्याख्यान, प्रेरक बातचीत और छात्रों के साथ सवाल-जवाब सत्र हुआ। छात्रों ने इस दौरान कानून और नशा से जुड़े नियमों की व्यावहारिक जानकारी हासिल की। सत्र ने छात्रों को अनुशासित और सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और कानून की भूमिका को समझने में मदद की।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. अलका रानी और प्रो. राहुल मधारा ने किया। इस मौके पर लॉ के सभी विद्यार्थी और अध्यापक मौजूद थे।