- Hindi News
- राजनीति
- दिल्ली धमाका: पीएम मोदी बोले- किसी को बख़्शा नहीं जाएगा, जांच एजेंसियां सतर्क
दिल्ली धमाका: पीएम मोदी बोले- किसी को बख़्शा नहीं जाएगा, जांच एजेंसियां सतर्क
नेशनल डेस्क :
राजधानी दिल्ली में हुए धमाके से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धमाका शहर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “दोषियों को किसी भी हाल में बख़्शा नहीं जाएगा। केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क है और जांच एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्थिति की समीक्षा की और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। एनआईए और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही हैं।
फिलहाल धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां हर संभावित एंगल पर काम कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाई जा सके।

