- Hindi News
- पंजाब
- होशियारपुर
- 20वां कंवरजीत सिंह कमल यादगारी क्रिकेट टूर्नामैंट हरियाना टीम ने जीता
20वां कंवरजीत सिंह कमल यादगारी क्रिकेट टूर्नामैंट हरियाना टीम ने जीता

होशियारपुर । 20वां वार्षिक कंवरजीत सिंह कमल यादगारी एक दिवसीय ग्राम व वार्ड स्तर पर, एक खिलाड़ी बाहर से खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल की ग्राउंड मोहल्ला कीर्ती नगर होशियारपुर में धूमधाम के साथ खेला गया। इस अवसर पर टूर्नामैंट में जगीर सिंह, कशमीर सिंह, सतिंदर सिंह, एडवोकेट राकेश मरवाहा, गोल्डी कमालपुर, नंबरदार लायन रणजीत सिंह राणा, बलराज सिंह चौहान, राकेश भाटिया, प्यारा सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत कर खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनके अच्छे भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस संबंधी जानकारी देते हुए शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने बताया कि एक दिवसीय 20वां वार्षिक कंवरजीत सिंह कमल यादगारी क्रिकेट टूर्नामैंट में करीब 16 टीमों ने भाग लिया। इस मौके कुलदीप धामी ने बताया कि बारिश के बावजूद खिलाड़ियों द्वारा गेंदबाजी व बल्लेबाजी में अपना अच्छा प्रदर्शन किया गया। इस दूर्नामैंट में हरियाना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वार्ड नं 47 की टीम को हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा किया। इस मौके पर प्रबंधकों ने विजेता टीम को 15,000 नकद व उपविजेता टीम को 7100 नकदी तथा ट्राफियों के साथ सम्मानित किया। धामी ने बताया कि मैन आफ दी सीरिज हिमांशू आहूजा को दिया गया। इस मौके पर मुनीष पाल, गुरप्रीत धामी, अशीश सोनू, उमेश गुप्ता, विशाल दड़ौच, शाम कुमार, मुनीष जोशी, सुशील पंडित, संजीव कुमार, रिंकू कुमार, अमनदीप सिंह, दीपक कुमार, नितिश कुमार, प्रदीप कुमार, दलजीत सिंह, सुमित कुमार, रवि यादव, दलजीत सिंह, प्रगट राम, राज कुमार, राम निवास, रवि कुमार, सुनील कुमार, दलवीर निज्जर, पवन कुमार, मिथलेश नन्नू, शिवदीप सन्नी, गुरिंदर हनी, कमल संधू आदि उपस्थित थे।