- Hindi News
- राजनीति
- पत्रकार-यूट्यूबर अभिसार शर्मा के खिलाफ गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज
पत्रकार-यूट्यूबर अभिसार शर्मा के खिलाफ गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज

सरकार पर टिप्पणी को लेकर मामला तूल पकड़ा
नेशनल डेस्क । गुवाहाटी।
वरिष्ठ पत्रकार और यूट्यूबर अभिसार शर्मा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (राजद्रोह), 196 और 197 के तहत एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अभिसार शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर असम सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की, जिससे सार्वजनिक शांति भंग होने और धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्य पैदा होने की आशंका है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अभिसार शर्मा की ओर से किए गए बयानों और वीडियो सामग्री की बारीकी से जांच की जाएगी और अगर सार्वजनिक शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को भंग करने के सबूत मिलते हैं तो कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
असम पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि अभिसार शर्मा की टिप्पणी न केवल राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाती है बल्कि इससे जनता के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है।
गौरतलब है कि अभिसार शर्मा अक्सर अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। वे पत्रकारिता जगत में स्वतंत्र और आलोचनात्मक स्वर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके कई बयानों पर पहले भी विवाद उठ चुके हैं।
इस मामले ने मीडिया जगत और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर नई बहस छेड़ दी है। समर्थकों का कहना है कि सरकार आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पा रही है, वहीं विपक्षियों का आरोप है कि अभिसार शर्मा ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाने वाला कदम उठाया है।
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।