- Hindi News
- ओपीनियन
- ✨ श्वेता तिवारी की फिटनेस पर उम्र भी फेल! 44 में दिखती हैं 24 की
✨ श्वेता तिवारी की फिटनेस पर उम्र भी फेल! 44 में दिखती हैं 24 की

मुंबई – टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस और टैलेंटेड अदाकारा श्वेता तिवारी ने एक बार फिर अपनी फिटनेस से सबको हैरान कर दिया है। 44 साल की उम्र में भी उनका टोन्ड फिगर और एनर्जी देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकता।
👉 फिटनेस रूटीन
श्वेता ने हाल ही में अपने फिटनेस रूटीन को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया, "मैंने पिलाटे करना शुरू किया है और अब दो महीने हो चुके हैं। इसके अलावा रोज़ाना टहलती हूं और हल्की वेट ट्रेनिंग भी करती हूं।"
👉योग
जब उनसे योग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं योग नहीं करती, क्योंकि जैसे ही आंखें बंद करती हूं, मेरा दिमाग बहुत कुछ सोचने लगता है।"
👉माइंडसेट
श्वेता का कहना है कि फिट रहना सिर्फ शरीर नहीं, बल्कि माइंडसेट की बात है। उनका यह डेडिकेशन और अनुशासन युवा फैंस के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
Source: TV9 Hindi