- Hindi News
- स्पेशल खबरें
- 13 जज, एक सुर — सुप्रीम फैसले पर जताया गुरूर, फुल कोर्ट मीटिंग की उठी दस्तक दूर!
13 जज, एक सुर — सुप्रीम फैसले पर जताया गुरूर, फुल कोर्ट मीटिंग की उठी दस्तक दूर!

नेशनल डेस्क । प्रयागराज।नई दिल्ली।
भारतीय न्यायपालिका में एक असाधारण घटनाक्रम सामने आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 13 मौजूदा जज एकमत होकर सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया फैसले के खिलाफ खड़े हो गए हैं। उन्होंने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से फुल कोर्ट मीटिंग बुलाने की औपचारिक मांग की है।
इस सामूहिक विरोध का कारण वह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, जिसमें हाईकोर्ट की एक प्रशासनिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया गया। जजों का मानना है कि यह आदेश न सिर्फ हाईकोर्ट की स्वायत्तता को प्रभावित करता है, बल्कि न्यायिक गरिमा और अधिकार क्षेत्र पर भी सवाल उठाता है।
सूत्रों के अनुसार, इन सभी जजों ने एक संयुक्त ज्ञापन के ज़रिए यह मांग उठाई है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस हस्तक्षेप से न्यायपालिका के भीतर शक्ति संतुलन गड़बड़ा सकता है।
हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट या इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन न्यायिक हलकों में यह मामला गर्मा गया है और इसे संवैधानिक मर्यादाओं से जुड़ी गंभीर बहस के रूप में देखा जा रहा है।
कानून विशेषज्ञों का मानना है कि इस मुद्दे पर होने वाली फुल कोर्ट बैठक न्यायिक प्रणाली के भविष्य के लिए अहम संकेत दे सकती है।