"विदेशी भक्तों के संग जलालगढ़ में झलकेगा कृष्ण प्रेम का रंग, भारतीय संस्कृति की शक्ति दिखाई देगी"

By Rajbir
On

नेशनल डेस्क । 
आज जहां भारत में कुछ लोग पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित होकर अपनी सनातन परंपरा और संस्कृति से दूरी बना रहे हैं, वहीं विदेशों में रहने वाले अनेक लोग श्रीकृष्ण भक्ति और भारतीय अध्यात्म की ओर लौट रहे हैं। श्रीकृष्ण की बांसुरी की ध्वनि और "हरे कृष्ण महा-मंत्र" की शक्ति ने विश्वभर के हृदयों को छुआ है। यही कारण है कि विदेशी भक्त हजारों मील दूर से भारत आकर इसकी पावनता को अनुभव करना चाहते हैं और दुनिया को बताते हैं कि भारतीय संस्कृति केवल परंपरा नहीं, बल्कि जीवन जीने की अद्भुत कला है।
 

इसी की मिसाल है कि बिहार के  पूर्णियां में संतोषी माता मंदिर, बस स्टैण्ड, जलालगढ़ में 04 सितंबर 2025 गुरुवार को शाम 6 बजे  प्रभु संकीर्तन का भव्य आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में विदेशी भक्तों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाला संकीर्तन श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। कार्यक्रम में  परम पुज्य अनंत बिहारी गोस्वामी जी, मुख्य सेवा अधिकारी, श्री बांके बिहारी मंदिर (श्रीधाम वृंदावन) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर वे श्रीकृष्ण भक्ति की महिमा और मानव जीवन में आध्यात्मिकता के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।


विदेशी भक्तों  में श्री कृष्ण प्रेम का रंग

अमेरिका और यूरोप के कई शहरों की सड़कों पर आज  “हरे कृष्ण” संकीर्तन करते हुए विदेशी भक्त दिख जाते हैं, जो झूमते-नाचते राधे-श्याम का नाम गाते हैं।

रूस में तो “इस्कॉन” (ISKCON) के भक्त इतने बड़े स्तर पर संकीर्तन करते हैं कि वहां के नगरों की गलियां भी हरे कृष्ण की ध्वनि से गूंजती रहती है।

लंदन के ऑक्सफ़र्ड स्ट्रीट पर हर सप्ताह विदेशी युवक-युवतियां “हरे कृष्ण” गाते हुए भारतीय परंपरा का परचम लहरा दिखते हैं।

अमेरिका के हवाई अड्डों पर भी कई बार विदेशी युवक-युवतियां गीता का वितरण करते हुए दिख जाते हैं।

इन उदाहरणों से स्पष्ट है कि भारतीय अध्यात्म आज वैश्विक आंदोलन का रूप ले चुका है।
 

आयोजन का समय गुरुवार संध्या 06 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक  रहेगा। इस दिव्य संध्या का आयोजन  बांके बिहारी परिवार (श्रीधाम वृंदावन) द्वारा किया जा रहा है।  यह आयोजन केवल संकीर्तन ही नहीं, बल्कि एक संदेश है-भारतीय संस्कृति की आत्मा विश्वभर के हृदयों में जीवित है, और श्रीकृष्ण प्रेम से बढ़कर कोई शक्ति नहीं।

Edited By: Rajbir

खबरें और भी हैं

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण — संसद में होगी विशेष चर्चा, सियासी सरगर्मी तेज़

टाप न्यूज

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण — संसद में होगी विशेष चर्चा, सियासी सरगर्मी तेज़

  जनगाथा विशेष  . नई दिल्ली। 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संसद में इस ऐतिहासिक गीत...
स्पेशल खबरें  राजनीति  
'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण — संसद में होगी विशेष चर्चा, सियासी सरगर्मी तेज़

रयात बाहरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के सहयोग से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई
स्पेशल खबरें  युवा / करियर / कैंपस  
रयात बाहरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को मिला एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025

होशियारपुर।  रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025 में ‘प्राइड ऑफ़यह...
स्पेशल खबरें  युवा / करियर / कैंपस   होशियारपुर 
रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को मिला एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025

हरियाणा में देशभर की प्रतिभाओं का सम्मान, पंजाब की डॉ. तनुजा तनु  राष्ट्रीय गरिमा पुरस्कार 2025 से सम्मानित

नेशनल डेस्क । करनाल स्थित Buddha Group of Institutions में Bhagwati Welfare Society द्वारा National Education Summit 4.0 और Rashtriya...
स्पेशल खबरें  जनगाथा विशेष  
हरियाणा में देशभर की प्रतिभाओं का सम्मान, पंजाब की डॉ. तनुजा तनु  राष्ट्रीय गरिमा पुरस्कार 2025 से सम्मानित

बिजनेस

Copyright (c) Jangatha Times All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software