- Hindi News
- क्रिकेट
- केशव महाराज ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर बने
केशव महाराज ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर बने
यह कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिन गेंदबाज़ बन गए हैं।

महाराज ने यह उपलब्धि ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन का विकेट लेकर हासिल की
स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह यह कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिन गेंदबाज़ बन गए हैं।
महाराज ने यह उपलब्धि ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन का विकेट लेकर हासिल की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सभी आठ गेंदबाज़ तेज़ गेंदबाज़ ही रहे हैं।
बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज अब तक टेस्ट क्रिकेट में 11 बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्रिकेट जगत से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि महाराज की यह उपलब्धि भविष्य के स्पिनरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।