- Hindi News
- स्पेशल खबरें
- 3 दिन में पीएम मोदी को लेकर बदले ट्रंप के दावे, भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बयानबाज़ी तेज
3 दिन में पीएम मोदी को लेकर बदले ट्रंप के दावे, भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बयानबाज़ी तेज
इंटरनेशनल डेस्क .
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयानों में एक ही दिन में विरोधाभास सामने आया है। 6 जनवरी को ट्रंप ने दावा किया कि भारत पर कड़े टैरिफ लगाए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें फोन किया था और कहा था, “सर, क्या मैं आ सकता हूं?”
हालांकि, इसी मुद्दे पर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक का बयान ट्रंप के दावे से उलट नजर आया। लुटनिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से फोन कॉल न होने के कारण भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील आगे नहीं बढ़ सकी।
इन परस्पर विरोधी बयानों के बाद भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों और टैरिफ नीति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी प्रशासन के भीतर ही इस मुद्दे पर स्पष्टता का अभाव दिख रहा है, जिसका असर द्विपक्षीय व्यापार वार्ताओं पर पड़ सकता है।
फिलहाल भारत सरकार की ओर से इन दावों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन बदलते बयानों ने कूटनीतिक हलकों में चर्चा जरूर बढ़ा दी है।

