- Hindi News
- स्पेशल खबरें
- "बेटों को रोके सरहदें, बाप है कैद — क्या यही सियासत की इनसाफ़ी रवायत है?"
"बेटों को रोके सरहदें, बाप है कैद — क्या यही सियासत की इनसाफ़ी रवायत है?"

इमरान खान के बेटों को नहीं मिल रहा पाकिस्तान का वीज़ा, ट्रंप से लगाई मदद की गुहार
इंटरनेशनल। डेस्क।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दोनों बेटे — कासिम और सुलैमान — जो इस वक्त लंदन में रह रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान आने के लिए वीज़ा नहीं मिल रहा है। दोनों ने अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से इस मामले में दखल देने और मदद करने की अपील की है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान सरकार का कहना है कि कासिम और सुलैमान के पास ओवरसीज़ पाकिस्तानी पहचान पत्र (NICOP) है, जिसके चलते उन्हें वीज़ा की ज़रूरत नहीं है। बावजूद इसके, उन्हें वतन लौटने से रोका जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।
इमरान खान इस समय जेल में बंद हैं और माना जा रहा है कि उनके बेटों की पाकिस्तान यात्रा का मकसद पिता से मुलाकात और कानूनी मामलों में समर्थन देना है। यह मामला अब सियासी रंग लेता जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है।