बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया का निधन

-ख़ालिदा ज़िया: ‘शर्मीली हाउसवाइफ़’ से बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री तक का सफ़र

On

 

इंटरनेशनल डेस्क। 

 बांग्लादेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख ख़ालिदा ज़िया का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशियाई राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है।

ख़ालिदा ज़िया लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और ढाका के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन को बांग्लादेश की राजनीति में एक युग के अंत के रूप में देखा जा रहा है।

ख़ालिदा ज़िया का जन्म 15 अगस्त 1945 को हुआ था। वे कभी खुद को “शर्मीली हाउसवाइफ़” कहा करती थीं, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें राजनीति के केंद्र में ला खड़ा किया। पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति ज़ियाउर रहमान की 1981 में हुई हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और बीएनपी की कमान संभाली।

लोकतंत्र की बहाली के लिए सैन्य शासन के खिलाफ आंदोलनों में उनकी भूमिका अहम रही। 1991 में उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया। बाद में वे 1996 और 2001 में भी प्रधानमंत्री रहीं।

अपने लंबे राजनीतिक जीवन में ख़ालिदा ज़िया ने जहां समर्थकों की बड़ी संख्या अर्जित की, वहीं उन्हें कई विवादों और चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। इसके बावजूद महिलाओं को राजनीति में आगे लाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में उनका योगदान अहम माना जाता है।

ख़ालिदा ज़िया के निधन पर देश-विदेश के नेताओं, राजनीतिक दलों और समर्थकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्हें लोकतंत्र की एक मजबूत आवाज़ के रूप में याद किया जा रहा है।

Edited By: Harpreet Singh

खबरें और भी हैं

मास्टरशेफ इंडिया के नए सीज़न को शिल्पा शेट्टी ने बताया ‘नए इंडिया का रंग’

टाप न्यूज

मास्टरशेफ इंडिया के नए सीज़न को शिल्पा शेट्टी ने बताया ‘नए इंडिया का रंग’

Filmi Desk :अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में MasterChef India के सेट पर पहुंचकर आगामी सीज़न को लेकर...
स्पेशल खबरें  बालीवुड 
मास्टरशेफ इंडिया के नए सीज़न को शिल्पा शेट्टी ने बताया ‘नए इंडिया का रंग’

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया का निधन

   इंटरनेशनल डेस्क।    बांग्लादेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट...
स्पेशल खबरें  देश विदेश 
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया का निधन

पंजाब में एसएसपी सस्पेंड, रंजीत एवेन्यू विकास कार्यों में गड़बड़ी का मामला

पंजाब डेस्क ।अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में विकास कार्यों से जुड़े टेंडरों में कथित अनियमितताओं के मामले में...
स्पेशल खबरें  पंजाब   क्राइम  
पंजाब में एसएसपी सस्पेंड, रंजीत एवेन्यू विकास कार्यों में गड़बड़ी का मामला

अमिताभ बच्चन, बादशाह और श्रेया घोषाल ने मिलकर किया मास्टरशेफ इंडिया के नए सीजन का ऐलान

बॉलीवुड डेस्क।नए वर्ष के स्वागत की तैयारियों के बीच सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एक बार फिर दर्शकों के लिए लेकर...
स्पेशल खबरें  बालीवुड 
अमिताभ बच्चन, बादशाह और श्रेया घोषाल ने मिलकर किया मास्टरशेफ इंडिया के नए सीजन का ऐलान

बिजनेस

Copyright (c) Jangatha Times All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software