- Hindi News
- देश विदेश
- बांग्लादेश वायुसेना का लड़ाकू विमान स्कूल पर गिरा: 16 छात्र, 2 शिक्षक और पायलट की मौत; 171 घायल, 25
बांग्लादेश वायुसेना का लड़ाकू विमान स्कूल पर गिरा: 16 छात्र, 2 शिक्षक और पायलट की मौत; 171 घायल, 25 की हालत गंभीर

न्यूज डेस्क । ढाका :
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना में वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान अचानक एक विद्यालय भवन पर जा गिरा। इस हादसे में 16 छात्रों, 2 शिक्षकों और विमान के पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 171 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 25 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर करीब एक बजकर छह मिनट पर हुई, जब उत्तरा स्थित माइलस्टोन स्कूल व कॉलेज के ऊपर से उड़ान भरते समय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान तकनीकी खराबी के चलते अनियंत्रित होकर विद्यालय की इमारत पर आ गिरा। विमान गिरते ही विद्यालय परिसर में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर धुआं फैल गया। घटना के समय विद्यालय में पढ़ाई चल रही थी। अनेक छात्र मलबे और आग में फंस गए। अग्निशमन कर्मियों, पुलिस और राहत दलों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
मारे गए पायलट की पहचान उड़ान लेफ्टिनेंट तौकिर इस्लाम के रूप में हुई है, जिन्होंने आखिरी समय तक विमान को भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान को नियंत्रित नहीं किया जा सका।
घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें अनेक को गंभीर जलन और सिर की चोटें आई हैं। ढाका के राष्ट्रीय प्लास्टिक शल्य चिकित्सा संस्थान में विशेष चिकित्सा व्यवस्था की गई है।
बांग्लादेश सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस भीषण दुर्घटना के मद्देनज़र 22 जुलाई को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया गया है। राष्ट्रपति और कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
घटना की निंदा करते हुए देश-विदेश से शोक संदेश प्राप्त हो रहे हैं। यह हादसा न केवल तकनीकी लापरवाही का मामला है, बल्कि नागरिक इलाकों में सैन्य उड़ानों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
(विदेशी समाचार एजेंसियों के हवाले से)