- Hindi News
- क्राइम
- लुधियाना में युवती की बहादुरी, लूट की कोशिश नाकाम, चाकू छोड़कर भागा बदमाश
लुधियाना में युवती की बहादुरी, लूट की कोशिश नाकाम, चाकू छोड़कर भागा बदमाश
क्राइम डेस्क ।
लुधियाना में एक मनी ट्रांसफर ऑफिस में काम करने वाली युवती ने अपनी सूझबूझ और साहस से लूट की बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया। घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, एक बदमाश चाकू लेकर मनी ट्रांसफर ऑफिस में घुसा और गल्ले से नकदी लूटने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान ऑफिस में मौजूद युवती ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरे का विरोध किया और उस पर झपट पड़ी। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती ने लुटेरे के चेहरे से नकाब हटाने की कोशिश की, जिससे वह घबरा गया।
घबराए बदमाश ने मौके पर ही अपना चाकू छोड़ दिया और बिना नकदी लूटे फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत के साथ-साथ युवती की बहादुरी की चर्चा भी शुरू हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

