- Hindi News
- पंजाब
- होशियारपुर
- जेम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के तीन एनसीसी कैडेटों का बेस्ट कैडेट स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए चयन
जेम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के तीन एनसीसी कैडेटों का बेस्ट कैडेट स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए चयन

होशियारपुर।
जेम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के तीन एनसीसी कैडेटों का चयन जालंधर एनसीसी ग्रुप में होने वाले बेस्ट कैडेट स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए किया गया है। यह तीनों कैडेट 12वीं पंजाब एनसीसी बटालियन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
एनसीसी के स्कूल प्रभारी और एसोसिएट ऑफिसर गुरमीत सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया में तीनों छात्रों आर्यन गंगर, जसपिंदर पाल सिंह और हरशान कौर ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से सफलता हासिल की। इस प्रतियोगिता में फायरिंग, ड्रिल, लिखित परीक्षा और मौखिक साक्षात्कार में उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
स्कूल प्रिंसिपल संगीता निसतंद्र ने कहा कि छात्रों ने अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये छात्र देशभक्ति और मेहनत की भावना से प्रेरित रहेंगे और भविष्य की प्रतियोगिताओं में और सफलता प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर वासल एजुकेशन के चेयरमैन संजीव वासल और सीईओ राघव ने कैडेटों के चयन पर खुशी व्यक्त की और उन्हें अगले चरण की प्रतियोगिता में पूरी तैयारी के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।