- Hindi News
- युवा / करियर / कैंपस
- रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में रक्तदान कैंप लगाया गया
रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में रक्तदान कैंप लगाया गया
- 200 छात्रों व अध्यापकों ने किया रक्तदान

होशियारपुर। रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर साइंसेज द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप वाइस चांसलर डॉ. चंद्र मोहन के मार्गदर्शन और विभाग प्रभारी डॉ. सुखमीत बेदी की देखरेख में आयोजित हुआ।
कैंप में छात्रों और अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और कुल 200 यूनिट रक्तदान किया। डॉ. सुखमीत बेदी ने बताया कि रक्तदान महादान है और इससे अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि छात्रों में इस तरह की सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य है।
वाइस चांसलर डॉ. चंद्र मोहन ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं और आयोजन टीम को बधाई दी।
इस मौके रजिस्ट्रार डॉ जसदीप कौर धामी ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचाता है बल्कि समाज में मानवता की भावना को भी मज़बूत करता है। इस मौके प्रिंसिपल डॉ मीनाक्षी चांद, डॉ आरएन सिंह , डीन डॉ अतुल खजुरिया , डीन डॉ कुलदीप वालिया , प्रो साकिब , प्रो पूजा , प्रो अदिति , प्रो हुमैरा , प्रो इरशाद , प्रो आकाश , प्रो मुद्दसर, प्रो आशीष , प्रो प्रभदीप , प्रो राजदीप , डॉ कृति , प्रो अर्सलान , प्रो शाकिर और नवनीत आदि मौजूद थे।