जम्मू : 1.25 करोड़ रुपये की भूमि घोटाले में क्राइम ब्रांच ने दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ मामला दर्ज किया

On

नेशनल डेस्क ।

जम्मू  : जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कठुआ के दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ 1.25 करोड़ रुपये के बड़े भूमि घोटाले में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान देविंदर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी वार्ड नंबर 10, कठुआ और अनिल कुमार पुत्र बिशम्बर दास निवासी बैरा, कठुआ के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच के प्रवक्ता के अनुसार, यह मामला वर्ष 2024 में दर्ज शिकायत पर आधारित है। शिकायतकर्ताओं जसविंदर सिंह (पठानकोट) और वेरिंदर शर्मा (ग्रेटर कैलाश, जम्मू), जो ट्रांसवर्ल्ड इंफ्रा डिवेलपर्स एंड बिल्डर्स के साझेदार हैं, ने आरोप लगाया था कि कठुआ में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के दौरान उन्हें धोखा दिया गया।

आरोपियों ने शिकायतकर्ताओं को कठुआ के गांव गोविंदसर में 270 कनाल भूमि की फर्जी मालिकाना दस्तावेज दिखाकर 1.25 करोड़ रुपये ठग लिए। बाद में जांच में खुलासा हुआ कि भूमि पर उनका कोई स्वामित्व नहीं था और उन्होंने जानबूझकर झूठे तथ्य पेश किए।

क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान पर्याप्त साक्ष्य जुटाए और आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468 और 120-बी के तहत अपराध सिद्ध पाया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट, कठुआ की अदालत में पेश किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि देविंदर सिंह पहले भी इसी तरह के एक अन्य धोखाधड़ी मामले (एफआईआर नंबर 323/2020) में शामिल रहा है, जिसमें उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।

क्राइम ब्रांच जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनम तोष ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग सफेदपोश अपराधों और धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर आम जनता के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।

Edited By: Jagdeep

खबरें और भी हैं

रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को मिला एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025

टाप न्यूज

रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को मिला एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025

होशियारपुर।  रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025 में ‘प्राइड ऑफ़यह...
स्पेशल खबरें  युवा / करियर / कैंपस   होशियारपुर 
रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को मिला एफ.ए.पी. नेशनल अवार्ड्स 2025

हरियाणा में देशभर की प्रतिभाओं का सम्मान, पंजाब की डॉ. तनुजा तनु  राष्ट्रीय गरिमा पुरस्कार 2025 से सम्मानित

नेशनल डेस्क । करनाल स्थित Buddha Group of Institutions में Bhagwati Welfare Society द्वारा National Education Summit 4.0 और Rashtriya...
स्पेशल खबरें  जनगाथा विशेष  
हरियाणा में देशभर की प्रतिभाओं का सम्मान, पंजाब की डॉ. तनुजा तनु  राष्ट्रीय गरिमा पुरस्कार 2025 से सम्मानित

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया...
स्पेशल खबरें  युवा / करियर / कैंपस   होशियारपुर 
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित

रिकॉर्ड टूटा, बहस शुरू: रोहित शर्मा ने अफ़रीदी को पीछे छोड़ा—किसके छक्कों का असर ज़्यादा ?

जनगाथा  विशेष। स्पोर्ट्स डेस्क।   भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के शाहिद...
स्पेशल खबरें  जनगाथा विशेष   स्पोर्ट्स  क्रिकेट  
रिकॉर्ड टूटा, बहस शुरू: रोहित शर्मा ने अफ़रीदी को पीछे छोड़ा—किसके छक्कों का असर ज़्यादा ?

बिजनेस

Copyright (c) Jangatha Times All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software