- Hindi News
- पंजाब
- होशियारपुर
- दसूहा-हाजीपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, बच्ची सहित 9 की मौत, 33 घायल
दसूहा-हाजीपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, बच्ची सहित 9 की मौत, 33 घायल
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को मिलेगा नियमानुसार मुआवजा

दसूहा/होशियारपुर, 7 जुलाई। दसूहा-हाजीपुर रोड पर गांव सगरां के पास सोमवार सुबह एक प्राइवेट कंपनी की बस व कार के बीच हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक 5 वर्षीया बच्ची सहित 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर और होशियारपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल दसूहा में चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन, सड़क सुरक्षा फोर्स, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू किया गया। सिविल अस्पताल दसूहा पहुंचे विधायक करमबीर सिंह घुम्मण, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन और एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने घायलों का हालचाल जाना, डॉक्टरों को इलाज में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए और पीड़ितों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन और विधायक घुम्मण ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। घायलों को भी नियमानुसार मुआवजा और नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। विधायक घुम्मण ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
एसएसपी मलिक ने बताया कि हादसे के बाद ओवरस्पीड व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और चेकिंग मुहिम को तेज किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि घायलों का इलाज फरिश्ते स्कीम के तहत निजी अस्पतालों में भी मुफ्त करवाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार, एसएमओ दसूहा डॉ. मनमोहन सिंह, जिला रेड क्रॉस सचिव मंगेश सूद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी राहत कार्य में जुटे हैं।
हादसे में जान गंवाने वालों की सूची:
राजू बाला (5) – बुड्डाबढ़
लव कुमार (50) – घट्टी नारी, कांगड़ा
गुरमीत राम (65) – हलेड़
सतविंदर कौर (55) – जलाल चक्क
बलबीर कौर (60) – दशमेश नगर, दसूहा
संजीव कुमार (30) – नवियां बागड़ियां, गुरदासपुर
मीना (30) – बुड्डाबढ़
सुबाग रानी (55) – सहोड़ा
एक अज्ञात महिला (उम्र करीब 50 वर्ष)
घायलों में शामिल:
महिंदर सिंह, साहिल मिन्हास, शीतल, ऋतिका ठाकुर, रितिश, नम्रता भाटिया, गुरदीप सिंह, तिलक राज, तानवी, नीलम कुमार, सुखविंदर, नीरज चौधरी, नीलम, प्रिंस, सुरिंदर सिंह, ममता, कविश, प्रीति, रीना देवी, मनीष, प्रीति रानी, विक्रम सिंह, मोहम्मदद्दीन, अरविंद कुमार, शफी, आशीष कुमार, तृप्ता देवी, नीतू बाला, पूजा, नीलम (हाजीपुर), राज रानी, संजीव सिंह, खुशी मेहता।
प्रशासन की ओर से रेड क्रॉस सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से घायलों व पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।