- Hindi News
- पंजाब
- बारिश की बूंदें बनीं आँसू, बाढ़ ने लूट लिया चैन और सुकून
बारिश की बूंदें बनीं आँसू, बाढ़ ने लूट लिया चैन और सुकून

नेशनल डेस्क
नई दिल्ली .
देशभर में मॉनसून इस बार राहत नहीं बल्कि आफ़त बनकर बरस रहा है। दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
लगातार बरसात से घर-मकान डूब गए हैं, तो सड़कें दरिया का रूप ले चुकी हैं। पहाड़ी राज्यों में नदियाँ उफान पर हैं, जिससे कई जगह भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएँ दर्ज की गई हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई मार्ग बंद हो गए हैं।
जम्मू क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है, वहीं पंजाब और दिल्ली में जलभराव से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं और राहत-बचाव टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही हैं।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।