- Hindi News
- क्राइम
- सरकारी स्कूल में नया घोटाला उजागर : 20 लीटर पेंट से पुताई में दिखाए 425 मज़दूर, ₹2.31 लाख का बिल
सरकारी स्कूल में नया घोटाला उजागर : 20 लीटर पेंट से पुताई में दिखाए 425 मज़दूर, ₹2.31 लाख का बिल

डेस्क न्यूज । शहडोल (मध्य प्रदेश): प्रदेश में सरकारी योजनाओं और कामकाज में गड़बड़ियों के मामलों की कड़ी में एक और चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। शहडोल जिले के एक सरकारी हाईस्कूल में महज 20 लीटर पेंट से पुताई के काम के लिए 275 मज़दूर औ150 राजमिस्त्री को काम पर लगाए जाने और इसके एवज में ₹2,31,650 का बिल बनाने का मामला उजागर हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, स्कूल भवन की मरम्मत और रंगाई के नाम पर यह आंकड़े कागज़ों में दिखाए गए, जबकि ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। इससे पहले इसी क्षेत्र में 4 लीटर पेंट से पुताई के लिए 233 मज़दूरों को ₹1 लाख से अधिक का भुगतान दिखाए जाने का मामला भी सामने आ चुका है।
स्थानीय लोगों और शिक्षकों में इस गड़बड़ी को लेकर नाराज़गी है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
घोटाले के मुख्य बिंदु:
20 लीटर पेंट से पुताई के लिए दिखाए गए 425 श्रमिक
₹2.31 लाख से अधिक का भुगतान किया गया
पहले भी 4 लीटर पेंट से 233 मज़दूरों के नाम पर ₹1 लाख से अधिक का भुगतान
सरकारी स्कूल भवन की मरम्मत और रंगाई के नाम पर फर्जीवाड़े का अंदेशा
इस मामले ने एक बार फिर सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।