- Hindi News
- बालीवुड
- जब ‘रामायण’ के रावण ने हेमा मालिनी को मारे थे 20 थप्पड़ – जानिए क्या थी वजह
जब ‘रामायण’ के रावण ने हेमा मालिनी को मारे थे 20 थप्पड़ – जानिए क्या थी वजह

न्यूज डेस्क । मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान 20 थप्पड़ झेलने पड़े थे, और वो भी किसी और ने नहीं, बल्कि ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने मारे थे।
यह घटना 1979 में रिलीज़ हुई फिल्म हम तेरे आशिक हैं की शूटिंग के दौरान हुई थी। फिल्म के एक सीन में अरविंद त्रिवेदी को हेमा मालिनी को थप्पड़ मारना था। लेकिन वह इतने घबराए हुए थे कि बार-बार सीन बिगाड़ते जा रहे थे। निर्देशक की कई कोशिशों के बावजूद सीन सही नहीं हो पा रहा था।
आखिरकार, सीन को परफेक्ट बनाने के लिए उन्हें बार-बार रीटेक देना पड़ा, और इस चक्कर में हेमा मालिनी को 20 बार थप्पड़ झेलने पड़े। हालांकि ये सब शूटिंग का हिस्सा था, लेकिन इतनी बार थप्पड़ खाना अपने-आप में हैरान कर देने वाला अनुभव रहा।
इस किस्से को याद करते हुए कई बार यह भी बताया गया है कि हेमा मालिनी ने बेहद पेशेवर अंदाज में स्थिति को संभाला और बिना शिकायत किए पूरे सीन की शूटिंग पूरी की। यह घटना फिल्मी दुनिया में कलाकारों की मेहनत और समर्पण का एक दिलचस्प उदाहरण बन चुकी है।