- Hindi News
- स्पेशल खबरें
- किश्तवाड़ में बादल फटने से मचा कहर: लंगर में जुटे श्रद्धालु बने मौत का शिकार, 32 की मौत, 80 से ज्याद...
किश्तवाड़ में बादल फटने से मचा कहर: लंगर में जुटे श्रद्धालु बने मौत का शिकार, 32 की मौत, 80 से ज्यादा घायल

जम्मू । विशेष रिपोर्ट।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के चशोती गांव में बुधवार दोपहर बादल फटने से भारी तबाही हुई। हादसे के वक्त यहां मचैल माता मंदिर यात्रा के लिए लंगर चल रहा था, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच तेज़ बारिश के बाद अचानक बादल फटने से पानी और मलबे का सैलाब लंगर व आसपास के क्षेत्रों में घुस गया।
अब तक 32 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और 80 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है। आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
👉रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
स्थानीय प्रशासन, पुलिस, NDRF, सेना और अर्धसैनिक बल लगातार राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
👉केंद्रीय गृह मंत्री का बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है।
👉धार्मिक महत्व का स्थल
चशोती गांव मचैल माता मंदिर के रास्ते का अंतिम वाहन-योग्य पड़ाव है, जहां से 8.5 किमी की पैदल यात्रा शुरू होती है। हादसे के वक्त भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद होने से जनहानि अधिक हुई।
👉 वीडियो में तबाही का मंजर
ANI द्वारा जारी वीडियो में पानी और मलबे के तेज़ बहाव से बर्बाद हुए इलाके का भयावह दृश्य साफ़ दिखाई देता है।