- Hindi News
- राजनीति
- राहुल पर EC का अल्टीमेटम: हलफनामा दो या माफी मांगो, तीसरा रास्ता नहीं
राहुल पर EC का अल्टीमेटम: हलफनामा दो या माफी मांगो, तीसरा रास्ता नहीं

नेशनल डेस्क ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के "वोट चोरी" वाले बयान पर चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा कि देश के सभी मतदाताओं को अपराधी ठहराना और उम्मीद करना कि चुनाव आयोग चुप रहेगा, यह संभव नहीं है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "या तो राहुल गांधी अपने आरोपों का हलफनामा पेश करें या फिर पूरे देश से माफी मांगें। तीसरा कोई विकल्प नहीं है।"
ज्ञानेश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि आयोग ने राहुल गांधी को 7 दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा, "अगर सात दिन में हलफनामा नहीं मिला तो इसका अर्थ होगा कि लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं।"
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि “देशभर में वोट चोरी हुई है और चुनाव आयोग इस पर आंखें मूंदे बैठा है।”
👉 अब इस बयान के बाद चुनाव आयोग और कांग्रेस के बीच सीधा टकराव सामने आ गया है।