- Hindi News
- राजनीति
- सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, नेताओं का उमड़ा समर्थन
सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, नेताओं का उमड़ा समर्थन

नेशनल डेस्क ।
नई दिल्ली : एनडीए ने उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और संगठन से लंबे समय से जुड़े वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने उम्मीदवार बनाया है।
उनकी उम्मीदवारी घोषित होने के साथ ही बधाइयों और समर्थन का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि राधाकृष्णन का अनुभव और कार्यशैली लोकतंत्र को और सशक्त बनाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएँ देते हुए उम्मीद जताई कि उनका कार्यकाल देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाएगा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी राधाकृष्णन को बधाई दी और कहा कि उनका चयन एनडीए की सर्वसमावेशी सोच को मजबूत करेगा।
वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का समर्थन किया। दोनों नेताओं ने कहा कि उनका सादगीपूर्ण जीवन और संगठन के प्रति समर्पण उन्हें इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार बनाता है।
अब राजनीतिक हलकों में निगाहें विपक्ष की रणनीति पर टिकी हैं कि वह उप-राष्ट्रपति चुनाव में किसे मैदान में उतारता है।