- Hindi News
- पंजाब
- कर्नल बाठ मारपीट मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, दर्ज की दो FIR – पांच पुलिसकर्मी नामजद
कर्नल बाठ मारपीट मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, दर्ज की दो FIR – पांच पुलिसकर्मी नामजद

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने दर्ज की कार्रवाई, मारपीट में कर्नल और बेटे को लगी थीं गंभीर चोटें
बठिंडा/पटियाला. : पंजाब में सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के साथ हुई मारपीट के मामले में अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सख्त कदम उठाते हुए दो एफआईआर दर्ज की हैं। CBI ने पांच पुलिसकर्मियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
यह मामला 13-14 मार्च 2025 की रात का है, जब कर्नल बाठ और उनके बेटे के साथ पटियाला में एक ढाबे के पास कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने बर्बरता की थी। इस हमले में कर्नल की बाजू टूट गई और उनके बेटे को सिर पर गंभीर चोटें आई थीं।
मामले के तूल पकड़ने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस केस को पंजाब पुलिस से हटाकर CBI को सौंपने का आदेश दिया। कोर्ट ने यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस की जांच निष्पक्ष नहीं थी और SIT ने जानबूझकर गंभीर धाराएं हटाईं।
CBI ने जिन पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, उनमें इंस्पेक्टर रॉनी सिंह, हरजिंदर सिंह ढिल्लों, हैरी बोपाराय, एसआई सुरजीत सिंह और कांस्टेबल राजवीर सिंह शामिल हैं। एफआईआर में हत्या के प्रयास, आपराधिक षड्यंत्र और पद के दुरुपयोग जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
कर्नल बाठ की पत्नी जसविंदर कौर ने CBI जांच का स्वागत किया और कहा कि FIR दर्ज करने में देरी और SIT की कार्रवाई से उन्हें कभी न्याय की उम्मीद नहीं थी।
CBI ने मामले की जांच शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पूछताछ और गिरफ्तारियों का सिलसिला भी शुरू हो सकता है। इस केस से पंजाब पुलिस और प्रशासन दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Source: Jagbani, Tribune India, Hindustan Times, High Court Order Dated 16 July 2025