- Hindi News
- बालीवुड
- 'सैयारा' फेम अनीत पड्डा एयरपोर्ट पर आईं नज़र, पैप्स के सामने बोलीं – "मुझे थोड़ी शर्म आ रही है"
'सैयारा' फेम अनीत पड्डा एयरपोर्ट पर आईं नज़र, पैप्स के सामने बोलीं – "मुझे थोड़ी शर्म आ रही है"

मुंबई – हाल ही में फिल्म 'सैयारा' से चर्चा में आईं और इंटरनेट पर ‘नैशनल क्रश’ का खिताब हासिल करने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनीत एयरपोर्ट पर पैपराज़ी के कैमरों का सामना करती दिख रही हैं।
जैसे ही फोटोग्राफर्स ने उनसे रिक्वेस्ट की कि वह अपनी कैप हटाकर कैमरे की ओर देखें, तो अनीत हल्की मुस्कान के साथ बोलीं – "मुझे थोड़ी शर्म आ रही है।" उनकी यह मासूम झिझक फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
हालांकि, कुछ ही देर बाद अनीत ने अपनी शर्म को एक तरफ रखते हुए फोटोग्राफर्स के लिए पोज़ भी दिए और जाते-जाते सभी को स्माइल के साथ थैंक्यू भी कहा।
अनीत की यह सादगी और शरमाई हुई मुस्कान ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल एक बार फिर जीत लिया है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस लगातार उनके इस नेचुरल अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अनीत पड्डा अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटी हुई हैं और जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा कर सकती हैं।
Source - www.dnaindia.com