- Hindi News
- बिजनेस
- बिना एक रुपये के प्रचार के हर महीने ₹8 करोड़ कमाता है यह ढाबा, जानिए इसकी सफलता की कहानी
बिना एक रुपये के प्रचार के हर महीने ₹8 करोड़ कमाता है यह ढाबा, जानिए इसकी सफलता की कहानी

हरियाणा। सोनीपत। डेस्क न्यूज। हरियाणा स्थित अमरीक सुखदेव ढाबा अपनी गुणवत्ता, स्वच्छता और उत्कृष्ट सेवा के दम पर वह मुकाम हासिल कर चुका है, जिसे बड़े-बड़े ब्रांड भारी-भरकम विज्ञापन बजट के बाद भी नहीं पा सके। इंस्टाग्राम क्रिएटर रॉकी सग्गू कैपिटल के अनुसार यह ढाबा बिना किसी प्रचार या विज्ञापन के हर महीने ₹8 करोड़ की कमाई करता है और सालाना आंकड़ा लगभग ₹100 करोड़ तक पहुंच चुका है।
दिल्ली-अंबाला हाईवे पर स्थित यह ढाबा प्रतिदिन 5,000 से 10,000 ग्राहकों को सेवा देता है। यहाँ काम करने वाले लगभग 500 कर्मचारियों की टीम दिन-रात यह सुनिश्चित करती है कि हर ग्राहक को स्वाद, सेवा और स्वच्छता का बेहतरीन अनुभव मिले।
रॉकी सग्गू के अनुसार अमरीक सुखदेव ढाबे की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर व्यवसाय में गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि को प्राथमिकता दी जाए, तो बिना किसी विज्ञापन के भी ब्रांड बनाया जा सकता है। यह ढाबा अब सिर्फ एक खाने की जगह नहीं, बल्कि एक पहचान बन चुका है, जिसे देशभर से लोग अनुभव करने आते हैं।