- Hindi News
- ओपीनियन
- "ब्लैक टैक्स से, रेड क्राइम से, पिंक ड्रग्स से—जानिए मनी के इन तीन रंगों का सच!"
"ब्लैक टैक्स से, रेड क्राइम से, पिंक ड्रग्स से—जानिए मनी के इन तीन रंगों का सच!"

नेशनल डेस्क । नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग और गैरकानूनी कमाई को लेकर अक्सर ‘ब्लैक मनी’ का ज़िक्र होता है, लेकिन क्या आपने कभी 'रेड मनी' और 'पिंक मनी' के बारे में सुना है? ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के पूर्व प्रमुख करनाल सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इन तीनों प्रकार की मनी के बीच का अंतर स्पष्ट किया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
करनाल सिंह ने बताया, "ब्लैक मनी टैक्स चोरी से जुड़ी होती है, रेड मनी का संबंध संगठित अपराध, फिरौती, हथियारों की तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों से होता है, जबकि पिंक मनी नशे के कारोबार यानी ड्रग्स से कमाई गई अवैध रकम को कहा जाता है।"
उन्होंने यह भी कहा, "ईडी का काम सीधे तौर पर ब्लैक मनी की जांच करना नहीं है, बल्कि रेड और पिंक मनी जैसी आपराधिक कमाई को रोकना और जांच करना है, जो मनी लॉन्ड्रिंग कानून के दायरे में आती हैं।"
इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि अवैध पैसों की दुनिया सिर्फ 'ब्लैक' तक सीमित नहीं, बल्कि इसके और भी ‘रंगीन’ रूप हैं, जिनसे देश की अर्थव्यवस्था और कानून व्यवस्था को गहरा खतरा है।