विज़नरी माइंड कॉन्क्लेव में गूंजा मेंटल हेल्थ का वैश्विक स्वर, EduKonnect ने रची नई शैक्षिक दिशा

UNESCO विशेषज्ञों से लेकर ब्रिटीश हेल्थ एक्सपर्ट तक ने रखे विचार, “Power is Unity” के संदेश के साथ हुआ समापन

By Rajbir
On

 

नेशनल डेस्क । हरियाणा के सोनीपत स्थित ऋषिहुड यूनिवर्सिटी में EduKonnect द्वारा "विज़नरी माइंड कॉन्क्लेव 2025" का सफल आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर के संवाद का उद्देश्य शिक्षा, मनोविज्ञान और युवाओं के समग्र विकास को नई दिशा देना था। कॉन्क्लेव में देशभर के शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं, मनोवैज्ञानिकों और संस्थागत नेताओं ने भाग लिया।

मुख्य सत्र में "नियमित जीवन में मनोविज्ञान का महत्व" विषय पर विशेष पैनल चर्चा हुई, जिसमें UNESCO शिक्षक प्रशिक्षक मोहन प्रदीप शर्मा, श्री गंगाराम अस्पताल की डॉ. प्रवीण सुमन, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. आदित्य कुमार, GR इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल हेमा चौहान और गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम ओझा ने अपने विचार साझा किए।

TEDx वक्ता डॉ. शंकर गोयनका ने आंतरिक प्रसन्नता और ईर्ष्या से मुक्त जीवन का संदेश दिया, जबकि लाइफ कोच डॉ. विक्रम चौहान ने युवाओं में भावनात्मक सहयोग और व्यवहार प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं ब्रिटेन के मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोन्स्टनटीन पावलिडिस ने अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला।

इस कॉन्क्लेव का संचालन EduKonnect टीम द्वारा किया गया जिसमें सुचित्रा कत्याल (संस्थापक व कार्यकारी निदेशक), सागर रत्तन (सह-संस्थापक व ग्लोबल संयोजक), राजेश कुमार (आईटी व मीडिया निदेशक), पूनम मनोचा (शैक्षिक रणनीति निदेशक) और संगीता रानी (आयोजन व संस्थागत आउटरीच निदेशक) शामिल रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिहुड यूनिवर्सिटी के सीईओ साहिल अग्रवाल, शिक्षा विभाग दिल्ली के डॉ. राकेश राही और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के सचिव रणजीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को CITA (माधोक ग्रुप) और Sapphire Institute of Media and Communication द्वारा प्रायोजित किया गया।

दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और वाराणसी से आए प्रतिभागियों ने संवाद को और अधिक समृद्ध किया। कॉन्क्लेव का समापन "Power is Unity" के प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ, जिसने EduKonnect की सहयोगात्मक और वैश्विक शिक्षा नीति को नई उड़ान दी।

Edited By: Rajbir

खबरें और भी हैं

"राधिका केस पर नीरज चोपड़ा की अपील – महिला खिलाड़ियों को सिर्फ मेडल नहीं, परिवार का सपोर्ट भी चाहिए"

टाप न्यूज

"राधिका केस पर नीरज चोपड़ा की अपील – महिला खिलाड़ियों को सिर्फ मेडल नहीं, परिवार का सपोर्ट भी चाहिए"

स्पोर्ट्स डेस्क। नई दिल्ली। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हरियाणा की महिला खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस...
स्पेशल खबरें  देश विदेश  युवा / करियर / कैंपस   क्राइम  
"राधिका केस पर नीरज चोपड़ा की अपील – महिला खिलाड़ियों को सिर्फ मेडल नहीं, परिवार का सपोर्ट भी चाहिए"

"फांसी की तारीख तय... और यमन की जेल से नर्स निमिषा ने भेजा आख़िरी वॉट्सऐप मेसेज!"

   नई दिल्ली/कोच्चि: यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की ज़िंदगी अब गिनती के चंद दिनों तक सिमटती...
स्पेशल खबरें  देश विदेश  क्राइम  
 "फांसी की तारीख तय... और यमन की जेल से नर्स निमिषा ने भेजा आख़िरी वॉट्सऐप मेसेज!"

क्रिकेट: किशोर साधक ने रचा क्रिकेट इतिहास, लगातार दो ओवरों में लीं दो हैट्रिक

स्पोर्ट्स  डेस्क। होशियारपुर।  इंग्लैंड में खेले जा रहे टू काउंटीज़ चैंपियनशिप डिविज़न सिक्स के एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय मूल...
स्पेशल खबरें  स्पोर्ट्स  क्रिकेट  
क्रिकेट:  किशोर साधक ने रचा क्रिकेट इतिहास, लगातार दो ओवरों में लीं दो हैट्रिक

मोची फुटवियर ने खोला होशियारपुर में पहला शोरूम 

होशियारपुर |   प्रसिद्ध फुटवियर ब्रांड मोची ने होशियारपुर में अपने पहले शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। यह स्टोर ब्रांड शोरूम...
स्पेशल खबरें  बिजनेस  होशियारपुर 
मोची फुटवियर ने खोला होशियारपुर में पहला शोरूम 

बिजनेस

Copyright (c) Jangatha Times All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software