- Hindi News
- स्पेशल खबरें
- "सूरज की तेज़ रोशनी ने रोकी वापसी: सोलर बीटा के कारण टली अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की घर वापसी"...
"सूरज की तेज़ रोशनी ने रोकी वापसी: सोलर बीटा के कारण टली अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की घर वापसी"

नेशनल डेस्क । भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से धरती पर वापसी में कुछ दिन की देरी हुई, जिसका कारण था "सोलर बीटा" नामक खगोलीय स्थिति। आज वे सुरक्षित रूप से लौट रहे हैं।
सोलर बीटा वह अवस्था होती है जब सूर्य और अंतरिक्षयान की कक्षा के बीच का कोण ऐसा हो जाता है कि यान लगातार सूर्य की रोशनी में रहता है। इस स्थिति में यान को कोई छाया नहीं मिलती, जिससे उसके बाहरी हिस्से का तापमान 150 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि छाया वाले हिस्सों में यह -170 डिग्री तक गिर सकता है।
इस तीव्र तापमान अंतर से अंतरिक्षयान के उपकरणों और जीवन रक्षक प्रणालियों को नुकसान पहुंचने का खतरा होता है। इसी वजह से वैज्ञानिकों ने शुभांशु शुक्ला की वापसी को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था, ताकि उनकी सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की जा सके।
आईएसएस में अपने मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला ने विज्ञान, चिकित्सा और अंतरिक्ष तकनीक से जुड़े कई अहम प्रयोगों में भाग लिया। उनकी यह यात्रा भारत के अंतरिक्ष अभियानों की बढ़ती विश्वसनीयता और वैज्ञानिक क्षमता का प्रतीक बन गई है।