- Hindi News
- युवा / करियर / कैंपस
- लैमरिन टेक स्किल यूनिवर्सिटी में क्षेत्र के पंच-सरपंचों ने चांसलर निर्मल सिंह रयात से की मुलाकात,
लैमरिन टेक स्किल यूनिवर्सिटी में क्षेत्र के पंच-सरपंचों ने चांसलर निर्मल सिंह रयात से की मुलाकात,
ग्रामीण विकास और युवाओं के भविष्य पर हुई चर्चा

रेलमाजरा/रोपड़ (आनंद सिंह) – लैमरिन टेक स्किल यूनिवर्सिटी, पंजाब में आज क्षेत्र के लगभग 40 गांवों के पंचों और सरपंचों ने चांसलर निर्मल सिंह रयात से विशेष मुलाकात की। यह पहली बार था जब इतने बड़े स्तर पर गांवों के प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सीधे संवाद स्थापित किया।
इस बातचीत के दौरान पंचों व सरपंचों ने सुझाव दिया कि श्री रयात स्वयं विश्वविद्यालय के संचालन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए गरीब और मेधावी विद्यार्थियों की मदद के लिए प्रयास जारी रखें। ग्रामीणों ने उनसे अनुरोध किया कि वे गांवों की भलाई और विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखें।
चांसलर श्री निर्मल सिंह रयात ने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चलाएंगे और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास करेंगे, ताकि युवाओं को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में प्रेरित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि लैमरिन यूनिवर्सिटी आसपास के गांवों के विकास में अपनी भूमिका को आगे भी निभाती रहेगी।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी की ओर से वाइस चांसलर डॉ. ए.एस. चावला, रजिस्ट्रार बी.एस. सत्याल और चीफ़ फाइनेंस अफसर विमल मनहोत्रा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरपंच सिकंदर सिंह, प्रधान सुरिंदर, सतपाल सरपंच, जसविंदर सिंह, सुरिंदर शर्मा, मोहन गुप्ता, बहादुर पंच, मखन पंच, दर्शन पंच, हरभजन लाल, प्रभाकर सिंह, संजीव सोनू, जगतार खान, सुखदेव बोबी, सतपाल, बलदेव राय सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।