- Hindi News
- पंजाब
- होशियारपुर
- रयात बाहरा में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित, ब्रिगेडियर अजय तिवारी ने किया दौरा...
रयात बाहरा में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित, ब्रिगेडियर अजय तिवारी ने किया दौरा
- टाइम मैनेजमेंट और लक्ष्य प्राप्ति पर कैडेट्स को दिए प्रेरक सुझाव, पॉक्सो एक्ट पर दी जानकारी

होशियारपुर : रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में 12 पंजाब एनसीसी बटालियन द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 26 जून से 5 जुलाई 2025 तक चल रहा है। यह कैंप कर्नल लवदीप सिंह सैनी , एसएम के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के आठवें दिन जांलधर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अजय तिवारी, एसएम. ने कैंप का दौरा किया और एनसीसी कैडेट्स से संवाद करते हुए उन्हें समय प्रबंधन, अनुशासन और जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने के तरीके बताए। उन्होंने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प और नियमित अभ्यास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर तिवारी की पत्नी दीपाली तिवारी ने भी कैडेट्स को संबोधित किया और उन्हें पॉक्सो एक्ट के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह कानून बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्यों आवश्यक है और यह छात्रों की सहायता कैसे कर सकता है।
इस मौके ब्रिगेडियर अजय तिवारी ने कैंप क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और 12 पंजाब एनसीसी बटालियन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने रयात बाहरा मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है।
शिविर के दौरान बीएसएफ अकादमी की टीम द्वारा एक हथियार प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें सेना के आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी को न केवल एनसीसी कैडेट्स ने देखा, बल्कि रयात बाहरा कैंपस के छात्रों ने भी इसे बड़े उत्साह से अनुभव किया।