होशियारपुर। रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज के बीकॉम विभाग में वित्तीय समावेशन विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जिस में कॉमर्स के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर जतिंदर बांसल ने छात्रों को वित्तीय समावेशन की बारीकियों के बारे विस्तृत जानकारी दी जिस में उन्होंने बैंकिंग बचत्त , जमा खाता , ऋण , बीमा , पेंशन , इ-बैंकिंग , डेब्ट -क्रेडिट कार्ड व् पीएनबी अप्प के अलावा अन्य सेवाओं के बारे बताया। इस मौके प्रिंसिपल डॉ हरिंदर सिंह गिल ने आये हुए मेहमान का स्वागत किया। इस मौके विभाग के प्रभारी देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि छात्रों के लिए भविष्य में ऐसे सेमिनारों का आयोजन किये जायेंगे जिस छात्र लाभ उठा पाएंगे। इसी बीच छात्रों ने वक्ता जतिंदर बांसल से संबंधित विषय पर प्रश्न -उत्तर किये। इस मौके प्रो अंकिता ठाकुर , प्रो लवप्रीत सिंह , प्रो सपना कुमारी , प्रो सोनिका के अलावा छात्र मौजूद थे।
—