होशियारपुर। रयात बाहरा लॉ कॉलेज के छात्रों ने गांव बूथगढ़ में विषय “कानून की समझ” तहत जारूकता कैंप का आयोजन किया जिस में छात्रों ने गांव वासियों को कानूनी हक़ और कर्तव्यों के बारे जानकारी दी। इस मौके छात्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक पेश किया जिस में छात्रों ने नाटक के माध्यम से लोगों को घरेलू हिंसा , सीनियर सिटिज़न पर हिंसा और ड्रग एडिक्शन के बारे लोगों को बताया। इस मौके सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूथगढ़ के प्रिंसिपल सीमा चौधरी और गांव की पंचायत सदस्यों ने इस आयोजन के लिए रयात बाहरा ग्रुप व् छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि गांव वासियों को उनके हक़ों व् उनकी जिम्मेवारियों से अवगत करा कर एक प्रशंसनीय कार्य किया है। इस मौके प्रो प्रियंका पुरी,प्रो अलका रानी , डॉ कल्पना ठाकुर के अलावा छात्र व् गांव वासी मौजूद थे।