होशियारपुर। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बढेरा राजपूतां ,ऊना हिमाचल प्रदेश में कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल सतनाम सिंह नरियाल ने बताया कि इस वर्कशॉप का आयोजन हिमकोस्टे द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि हिमकोस्टे संस्थान हिमाचल प्रदेश में साइंस और पर्यावरण पर काम कर रही है। वर्कशॉप में ऊर्जा , पानी और मिल्ट्स पर चर्चा की गई।
— डॉ सुखमीत बेदी ने छात्रों को मिल्ट्स बारे विस्तृत जानकारी दी।
जिस में विषय माहिरों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान रयात बाहरा ग्रुप के मेडिकल अफसर डॉ सुखमीत बेदी ने मिल्ट्स अनाज पर उचित जानकारी दी उन्होंने बताया कि मिलेट्स एक प्रकार के अनाज हैं,मिल्ट्स के खाने के बहुत लाभ है जिस में डायबिटीज को नियंत्रित करने में , मोटापा को कम करने में , हृदय रोगों के जोखिम को कम करने में ,बुढ़ापे की प्रक्रिया को धीमी करने में , बुढ़ापे की प्रक्रिया को धीमा करता है , बेहतर नींद में मदद कर सकते हैं ,उच्च रक्तचाप को कम करने में ,शरीर में लौह की कमी को रोकने में मदद कर सकते हैं अंत में हिमकोस्टे द्वारा डॉ सुखमीत का धन्यवाद किया और उन्हें स्मृति चिन्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके हरिंदर जस्वाल ने हिमकोस्टे संस्थान व् स्कूल प्रशासन का धन्यवाद किया। इस मौके स्कूल के छात्र, अध्यापक व् संस्थान के सदस्य उपसिथत थे।