रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय शेफ डे पर वर्कशॉप का आयोजन

0
481

होशियारपुर। रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज के होटल मैनेजमेंट विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय शेफ डे पर वर्कशॉप का आयोजन किया। इस में मिल्लेट्स एंड हैल्थी कुकिंग विषय पर पंजाब यूनिवर्सिटी से शेफ जसविंदर सिंह , भारती गोयल और एफसीआई से पंकज चौधरी ने छात्रों को संबोधन किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वास्थ्य रहने के लिए हैल्थी भोजन की जरुरत होती है। इस मौके छात्रों को विशेषजों ने हैल्थी कुकिंग के बारे जानकारी भी दी।
इस मौके कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ हरिंदर गिल ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि हेल्थी लाइफ के लिए हैल्थी भोजन का हमारे जीवन में कितना महत्व है। डॉ गिल ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।
अंत में विभाग के प्रभारी कावेश अटारी ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके कॉलेज के स्टाफ के अलावा बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here