नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ट्रांस आईआरएस अधिकारी को अपना नाम और जेंडर बदलने की अनुमति दे दी है और सिविल सर्विस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। हैदराबाद में एक कार्यालय में जॉइंट कमिश्नर के तौर पर कार्यरत एम. अनुसूया अब एम अनुकतिर सूर्या नाम से जाने जाएंगे और उनका जेंडर फीमेल की जगह मेल हो गया है।