रयात बाहरा मकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने बेवरीज इंडस्ट्री का दौरा किया

0
92

होशियारपुर। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज के मकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने होशियारपुर के महिलांवाली गांव सिथत बेवरीज इंडस्ट्री का दौरा किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के मुखी मनमीत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा छात्रों को इंडस्ट्री के बारे अवगत करवाने हेतु देश की विभिन्न उद्योगों का भ्रमण करवाया जाता है उसे शृंखला तहत इंजीनियरिंग कॉलेज के मकैनिकल के दुसरे , चौथे और छठे सेमेस्टर के छात्रों को महिलांवाली सिथत बेवरीज इंडस्ट्री का दौरा करवाया गया। जिस में छात्रों ने ऑटोमेशन , मोड़ेरन प्लांट , रोबोटिक्स , आटोमेटिक असेम्ब्ली लाइन बारे जानकारी हासिल की। इस मौके बेवरीज इंडस्ट्री के एचआर पंकज सनोत्रा ने छात्रों प्लांट के बारे उचित जानकारी दी और छात्रों को प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग ,इंडस्ट्री द्वारा तैयार किये जा रहे विभिन्न प्रोडक्ट्स के बारे भी बताया। इस मौके मकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के मुखी डॉ गौरव पराशर ने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उदेश्य छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करना है। इस मौके प्रो हितेश कुमार ने भी छात्रों के साथ बेवरीज इंडस्ट्री का दौरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here