रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज में ‘ई-संसाधनों की पहुंच पर ‘ ट्रेनिंग सेशन लगाया

0
78

होशियारपुर। रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी द्वारा ईबीएससीओ ई-संसाधनों की पहुंच पर ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया। इस मौके ईबीएससीओ के प्रभारी रितेश कुमार ने ईबीएससीओ ई-संसाधनों बारे छात्रों व् अध्यापकों को सम्बंधित विषय पर उचित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग सेशन विभिन्न कॉलेजों के छात्रों और शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है । इस सेशन में बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके प्रिंसिपल ड़ॉ मीनाक्षी चांद ने बताया कि यह ट्रेनिंग सेशन छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए बहुत जानकारीपूर्ण, ज्ञानवर्धक और अत्यधिक फायदेमंद था।
इस मौके रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज के अलावा पब्लिक खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, कंधला जट्टां, गुरसेवा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नसराला , मदर मैरी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, नसराला, श्री गुरु राम दास ,कॉलेज ऑफ नर्सिंग और स्वामी परमानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुकेरियां कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके छात्रों और अध्यापकों को इ-सर्टिफिकेट भी दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here